Government Post Graduate College
  मुसाफिरखाना, अमेठी (उ० प्र०) 227813,      
सम्बद्ध: डॉ० राममनोहर लोहिया अवध वि०वि० फैजाबाद

प्रवेश हेतु नियम एवं निर्देश (Rules and Instructions for Admission)

महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की प्रवेश समिति में पारित प्रवेश नियमावली के आधार पर सम्पन्न होगी ।
 
स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फार्म भरा जाएगा । पूर्ण रूप से भरे गए आनलाइन फार्म को सबमिट करने के पश्चात् प्रिंट करें तथा समस्त वांछित संलग्नकों (हाईस्कूल की मार्कशीट, इन्टरमीडिएट की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि) की छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में जमा करें।
 
आवेदन-पत्र भरने से पूर्व निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़े । गलत प्रविष्टियों के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा ।
 
सीटों के सापेक्ष अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश योग्यता प्रदायी परीक्षा में प्राप्त अंको में अधिभार (यदि कोई हो) को जोड़ने के पश्चात मेरिट सूची बनाकर किया जाएगा ।
 
चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा काउंसलिंग की तिथि वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी अतः वेबसाइट को निरंतर देखते रहें।
 
काउंसिलिंग के समय ऑनलाइन आवेदन फार्म की एक प्रति, एक नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, अपेक्षित समस्त अंक पत्रों / प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ संलग्न करके लाना अनिवार्य है। (यदि पूर्व में जमा न किया हो) काउन्सिलिंग के समय संलग्न छायाप्रतियों के मूल प्रमाण पत्रों को भी लाना अनिवार्य है । प्रवेश के समय स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.)/प्रवजन प्रमाण पत्र (Migration) एवं चरित्र प्रमाण पत्र (सी.सी.) मूलरूप में जमा करना होगा ।
 
काउंसलिंग के पश्चात् अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय में आनलाइन पंजीकरण कर यूआइएन नंबर प्राप्त करना होगा तथा उसका प्रिंट निकाल कर महाविद्यालय में जमा करना होगा।
 
यूआइएन की हार्ड कापी प्राप्त होने पर महाविद्यालय द्वारा एक काउंसलिंग नंबर जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर अभ्यर्थी पुनः उसी पोर्टल (ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल) पर जाकर आनलाइन फीस जमा करेगा और फीस रसीद की दो प्रतियां प्रिंट कर एक प्रति महाविद्यालय में जमा करेगा।
 
वर्ष 2020 के पूर्व इण्टमीडिएट / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी किसी भी स्नातक कक्षा में सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु पात्र नहीं होंगे ।
 
वर्ष 2020 के पूर्व स्नातक / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी किसी भी स्नातकोत्तर कक्षा में सब 2022- 23 में प्रवेश हेतु पात्र नहीं होंगे ।
 
बी.काम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा वाणिज्य वर्ग / कला वर्ग अर्थशास्त्र विषय के साथ / विज्ञान वर्ग गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । इस पाठ्यक्रम में इण्टरमीडिएट व्यवसायपरक शिक्षा तथा जीव विज्ञान संवर्ग वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह नहीं होंगे ।
 
स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को सम्बन्धित विषय में स्नातक कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
 
प्रवेश प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत आरक्षण नियमों के अन्तर्गत सम्पन्न होगी ।
 
आरक्षित सीटें रिक्त रहने पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा नियमानुसार भरी जाएंगी ।
 
आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही मिलेगा ।
 
विश्वविद्यालय अधिनियमों के अनुसार प्रवेश संबंधी निर्णय का अंतिम अधिकार महाविद्यालय प्रशासन का है । वह किसी को भी बिना किसी कारण का उल्लेख किए उसके प्रवेश को अस्वीकृत कर सकते हैं ।
 
अपूर्ण आवेदन पत्रों / नियत समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।
 
प्रवेश हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची कॉलेज की वेब साइट पर जारी कर दी जाएगी ।
 
प्रवेश सम्बन्धी समस्त सूचनाओं हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट http://gpgcmfksln.org.in/ का निरन्तर अवलोकन करते रहें क्योंकि समस्त सूचनाएं वहीं से प्राप्त होंगी ।
 
विषय परिवर्तन या संकाय परिवर्तन किसी भी दशा में सम्भव नहीं होगा और न ही प्रवेश शुल्क आदि का समायोजन किया जाएगा ।
 
किसी भी छात्र को एक साथ दो नियमित एवं एक समय पर संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।